69000 Assistand Teacher Cut Off U.P
69000 सहायक अध्यापक भर्ती की कट ऑफ जारी
उत्तर प्रदेष में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के बाद अब कट ऑफ जारी कर दी गई है। कट ऑफ से लग रहा है कि यह बाजी भी षिक्षा मित्रों के हाथ से निकल सकती है।यह रही कट ऑफ
कट ऑफ देखने के लिए यहां क्लिक करेंसामान्य वर्ग की कट ऑफ 65 प्रतिषत और अन्य वर्ग की कट ऑफ 60 प्रतिषत निर्धारित की गई है जबकि गत 68500 षिक्षक भर्ती में यह 45 और 40 प्रतिषत थी। षिक्षा मित्रों के पास यह अंतिम मौका था। कोर्ट का आदेष था कि दो भर्तियों में षिक्षा मित्रों को मौका दिया जाए। यह दूसरी भर्ती थी। फिलहाल षिक्षा मित्र इस कटऑफ का विरोध कर रहे हैं और चुनाव में सरकार को सबक सिखाने की बात कह रहे हैं।
कब आएगी आंसर की
आंसर की देखने के लिए यहां क्लिक करेंफाइनल आंसर की देखने के लिए यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेष में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की कटआफ आज 8 जनवरी को दोपहर बाद आ सकती है। इस पर 11 जनवरी तक आपत्तियां लिए जाने के बाद 19 जनवरी को फाइनल आंसर की जारी करने की बात कही जा रही है। परिणाम 22 जनवरी को और नियुक्ति पत्र 15 फरवरी तक देने के मूड में सरकार नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि राजय सरकार ने षिक्षा मित्रों को प्रतिवर्ष सेवा के बदले 2.5 अंक और 25 अंक भारांक के देना तय किया था, लेकिन कट आफ जारी होने के बाद षिक्षा मित्र ठगा महसूस कर रहे हैं।
69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम यहां देखें
No comments:
Post a Comment