कैमरे का आविष्कार 19वीं सदी की शुरूआत में हो गया था. तब देश में ब्रिटिश राज था. अंग्रेज़ों ने भारतीय लोगों, शहरों और यहां की वास्तुकला का दस्तावेजीकरण(Documentation) करने के लिए इसका इस्तेमाल किया था. तब भारतीयों ने भी कैमरे के सामने पहली बार पोज़ दिया था.
चलिए आपको तस्वीरों के ज़रिये कैमरे के आगमन से लेकर 21वीं सदी की शुरुआत तक के भारत की सैर करा देते हैं.
उदयपुर के महाराजा स्वरूप सिंह, 1860

एक शिवभक्त, 1870

रीवा के महाराजा वेंकट रमन सिंह , 1899

उदयपुर के महाराजा फ़तेह सिंह,1900.

एक नवविवाहित जोड़ा, 1920

लॉर्ड माउंटबेटन, 1947

कार में बैठी एक फ़ैमिली, 1981

एक कैबरे डांसर, 1984

पिंजरे में कैद एक तोता, 2013

अयोध्या में अपने बाल संवारता एक बच्चा, 2013

कैसी लगी हमारी ये पेशकश, कमेंट कर हमसे भी शेयर करें.
No comments:
Post a Comment