मां बनना हर किसी के बस की बात क्यों नहीं, इसका जवाब इन 30 Comics में मिल जायेगा - FACT HAI BHAI

facts meaning in hindi,amazing facts in hindi about life,amazing facts in hindi about science ,rochak tathya in hindi,रोचक तथ्य फोटो,फनी अमेजिंग फैक्ट्स,हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य पढ़ाई के रोचक तथ्य

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 2 April 2019

मां बनना हर किसी के बस की बात क्यों नहीं, इसका जवाब इन 30 Comics में मिल जायेगा

मां बनना दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत और सुख़द अहसास होता है. इसके साथ ही पीड़ादायक भी, क्योंकि बच्चे को जन्म देते वक़्त एक महिला क्या और कैसा महसूस करती है, इसकी शायद हम और आप कल्पना भी नहीं कर सकते. इसके बाद शुरू होती है, उसके पालन-पोषण की ज़िम्मेदारी, जो जन्म देने से भी ज़्यादा मुश्किल काम होता है.  
बच्चे को जन्म देने के बाद एक मां को किस-किस समस्याओं से गुज़रना पड़ता है, इसे Sabrina Lone नामक एक महिला ने कार्टून के ज़रिये बेहद ख़ूबसूरती से समझाने की कोशिश की है. Sabrina एक फ़ुलटाइम वार्किंग मां हैं और उन्हें जब भी टाइम मिला, तब उन्होंने मातृत्व के अहसास को कुछ यूं बयां किया.  

1. काफ़ी गुस्सा आता है, जब कोई सोते हुए बच्चे को उठाने की कोशिश करता है.  

2. बच्चा न सोये, तो भी दिक्कत और चुप हो जाये, तो भी.  

3. सुलाने के लिये तमाम कहानियां बनानी पड़ती है.  

4. रातों की नींद गायब हो जाती है.  

5. मां हर दर्द की दवा है.  

6. बच्चा आने के बाद मां की ख़्वाहिशें सिर्फ़, ख़्वाहिशें ही रह जाती हैं.  

7. मां बनना काफ़ी मुश्किल काम है.  

8. बच्चे को दूध पिलाते समय भी दर्द होता है, बस वो कभी ये जता नहीं पाती. 

9. पापा के बस की नहीं. 

10. प्रेग्नेंसी में कोई ग्लो नहीं रहता.  

11. मां, तो मां होती है.  

12. वो कहीं भी रहे, नज़र बच्चे पर होती है.  

13. मां.  

14. ये पल.  

15. उसकी ज़िंदगी बस बच्चे के इर्द-गिर्द घूमने लगती है.  

16. ये सब इतना आसान नहीं होता.  

17. सोचती क्या है और होता क्या है. 

18. कुछ भी खाने से पहले सोचना होता है.  

19. काफ़ी दिक्कतें होती हैं.  

20. बच्चे की तस्वीरें लेना और उसकी बातें करने में सारा टाइम निकल जाता है.  

21. वो हमारी पहली गुरू होती है.  

22. छोटे-छोटे काम बड़े लगते हैं.  

23. किसी भी पल आराम नहीं.  

24. वो मल्टीटास्कर बन जाती है.  

25. बच्चा आने पर सबके साथ ऐसा ही होता है.  

26. हालत देख रहे हो न.  

27. समझे न! 

29. ख़ुश रखने के लिये हर दर्द बर्दाशत करती है.  

30. बेचारी अपनी पसंद की एक फ़िल्म तक नहीं देख पाती.  

बचपन में हमारी मम्मियों ने भी ये सब सह कर हमें बड़ा किया है, इस बात पर आज उन्हें प्यारी सी झप्पी ज़रूर देना.  

No comments:

Post a Comment

AD

loading...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages