हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्चचा बिल्कुल साफ और चिकनी हो। लेकिन यह केवल एक सपने की तरह बन कर रह जाता है क्योंकि हम चाह कर भी अपने चेहरे की देखभाल उतनी नहीं कर पाते जितनी हमें वास्तव में करनी चाहिये। चेहरे पर अगर डार्क स्पॉट पडे़ हों तो आपका सारा लुक खराब लगने लगता है।
बस ऐसा मन करता है कि कहीं मत जाओ और अपने आपको कमरे में बंद कर लो। लेकिन अगर चेहरे पर लगातार मुंहासे निकल रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि चेहरे पर डार्क स्पॉट भी पडे़गे। इन डार्क स्पॉट को अगर प्राकृतिक रूप से सही करना हो तो आपको कुछ तरीके आजमाने होगें। इसके लिये आप नींबू, ऐलो वेरा, दूध, शहद या फिर चंदन पाउडर का प्रयोग कर सकती हैं।
ये सभी सामग्रियां आपके घर में आराम से मिल जाएंगी। इसके अलावा और भी कई तरीके हैं जो कि बिना पैसों के है, तो आइये जानते हैं क्या हैं वे तरीके जो मिटा सकते हैं चेहरे पर पड़े डार्क स्पॉट को।
एलो वेरा
एलो वेरा जैल लगाने से त्वचा पर पड़े गहरे चकत्ते धीरे धीरे हल्के पड़ने लगते हैं और इनसे मुंहसे भी ठीक हो जाते हैं।CLICK TO GET FREE PAYTM CASH
लहसुन
इसे लगाने से डार्क स्पॉट हल्के पड़ जाते हैं।CLICK TO GET FREE PAYTM CASH
ग्रीन टी
ग्रीन टी को चेहरे पर गीला कर के लगाने से चेहरे का रंग साफ हो जाता है।CLICK TO GET FREE PAYTM CASH
शहद
शहद को चंदन पाउडर के साथ मिलाइये और उसमें हल्का सा नींबू निचोड़ लीजिये। इस पैक को चेहरे पर लगा कर साफ त्चचा पाइये।CLICK TO GET FREE PAYTM CASH
नींबू
नींबू का रस न केवल चेहरे से गहरे निशान मिटाता है बल्कि इसको चेहरे पर रगड़ने से चेहरे की रंगत भी बदल जाती है।CLICK TO GET FREE PAYTM CASH
दूध
दूध से अपने चेहरे की मसाज करने पर उसमें नमी समाती है और दाग धब्बों का रंग भी हल्का पड़ जाता है।CLICK TO GET FREE PAYTM CASH
प्याज
प्याज के रस को गहरे निशान पर लगाइये और कुछ ही दिनों में देखिये कि गहरे रंग के दाग किस तरह से साफ हो जाते हैं।CLICK TO GET FREE PAYTM CASH
आलू
आलू के पीस को मसल कर उसके रस को चेहरे पर लगाइये।CLICK TO GET FREE PAYTM CASH
चंदन पाउडर
चंदन पाउडर को दही के साथ मिक्स कीजिये और उसमें नींबू की चार बूंद डाल लीजिये। इसको लगाने से आपके चेहरे के डार्क स्पॉट गायब होने लगेगें।CLICK TO GET FREE PAYTM CASH
दही
दही और नींबू के रस को एक साथ मिला कर चेहरे पर लगाने से साफ और गोरी रंगत मिलती है।CLICK TO GET FREE PAYTM CASH
No comments:
Post a Comment