How to Vote in Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए मतदान की शुरूआत 18 अप्रैल गुरुवार को शुरू होगी, जिसमें में 12 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों में से छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी हो जाएगी. ऐसे में हम बताएंगे की छत्तीसगढ़ के मतदाता दूसरे चरण के इस चुनाव में इस प्रकार से अपना कीमती वोट डाल सकते हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 |
रायपुर. How to Vote in Chhattisgarh: देश में लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होना है. चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक देश के 12 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को चुनाव होगा. जिसमें छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 3 लोकसभा सीटों पर भी चुनावी महासंग्राम होगा. छत्तीसगढ़ की इन तीन सीटों में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट शामिल हैं, जहां दूसरे चरण में सुबह 7 बजे लकेर शाम 5 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी. इस बीच हम आपको यह बताने जा रहे है कि कैसे छत्तीसगढ़ के मतदाता इस आम चुनाव के दूसरे चरण में मतदान कर सकते हैं.
वोट डालने से पूर्व आपको यह जानना जरूरी है कि आपका वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है या नहीं. अगर आपके पास वोट डालने का अधिकार है (आपका वोटर कार्ड बना हुआ है) तो एक मतदाता के रूप में आप वोट डालने के लिए अपने इलाके के मतदान केंद्र पर जाकर मतदान कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए इस पर भी गौर करना होगा कि आपका नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है या नहीं है. अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो अपना मतदान नहीं कर पाएंगे. बता दें कि वोटर लिस्ट में नाम होने पर ही आप अपना कीमती वोट डाल पाएंगे.
दूसरी ओर आपके पास वोटर स्लिप नहीं है तो ऐसे में घबराये नहीं. वोटर स्लिप के लिए चुनाव आयोग की साइट पर मौजूद वोटर स्लिप डाउनलोड करने के विकल्प पर जाकर आप वोटर सर्विस पोर्टल में इलेक्ट्रल रोल में जाए और इस पर अपना नाम, अपने पिता या पति का नाम डालकर दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक भरें. उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें आपकी वोटर स्लिप मौजूद होगी.
इसके अलावा अगर किसी भी कारणवर्ष आप अपनी वोटर आईडी वोट डालने के समय घर भूल आएं हैं तो आप बतौर मतदाता पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, और वोटर कार्ड की सहायता से मतदान कर सकतें हैं.
इस बीच अगर आपको मतदान केंद्र पर कोई समस्या नजर आती है तो चुनाव आयोग की तरफ से 0120-2826033, 0120-2826055 और 1950 टोल फ्री नंबरों को जारी किया गया है, जिनके द्वारा आप प्रशासन को अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
No comments:
Post a Comment