ऐसे बनाएं कम समय में ये प्रोटीन वाली सब्जी, सेहत के लिए होगी फायदेमंद - FACT HAI BHAI

facts meaning in hindi,amazing facts in hindi about life,amazing facts in hindi about science ,rochak tathya in hindi,रोचक तथ्य फोटो,फनी अमेजिंग फैक्ट्स,हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य पढ़ाई के रोचक तथ्य

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 8 January 2019

ऐसे बनाएं कम समय में ये प्रोटीन वाली सब्जी, सेहत के लिए होगी फायदेमंद

आलू और सोयाबिन की सब्जी
aalo and soyabean

कम समय में अगर आप कुछ झटपट बनाना चाहते हैं तो आलू और सोयाबिन की सब्जी से बेहतर ऑप्शन नहीं हो सकता । आलू और सोयाबिन की सब्जी बनाने से पहले आलू और सोयाबिन को  उबाल  लें ।
रेसिपी
रेसिपी

दो कप सोयाबिन
4 बड़े साइज के आलू 

दो प्याज बारीक कटे हुए
दो चम्मच अदरक और लहसुन पेस्ट

एक हरी मिर्च
नमक स्वादनुसार

चार बड़ा चम्मच तेल
दो टमाटर बारीक कटे हुए

एक बड़ा चम्मच धनियापत्ता
आधा छोटा चम्मच जीरा

एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर


आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आधा चम्मच  धनिया पाउडर

एक चम्मच गर्म मसाला पाउडर
विधी
सबसे पहले पानी को एक बॉल में गुनगुना कर लें , फिर इसमें सोयाबिन डालकर 8 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें। दूसरी तरफ एक बर्तन में आलू उबाल लें।

आलू उबलने के बाद छीलकर 5-6 टुकड़ों में काट लें । इसके बाद  मीडियम आंच पर तेल गर्म करें और जीरा डालकर भूने लें। फिर लहसुन और प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें। प्याज को डालकर भूरा होने तक भूने उसके बाद उसमें टमाटर और धनिया डालकर 2 से 3 मिनट तक भूनें । 

कुछ समय बाद नमक डालें और कुछ देर तक भूनें, जब मसालें अच्छे से भून जाएं तो उसमें आलू और सोयाबिन डालकर भूनें थोड़ी देर बाद उसमें तीन कप पानी डालकर करीब 7-8 मिनट तक पकाएं। तय समय के बाद आंच बंदकर सब्जी में गर्म मसाला और धनिया पत्ति  मिलाएं।

अब आपकी सब्जी तैयार है गर्मा-गर्म सब्जी के साथ चावल और रोटी खा सकते हैं और दूसरों को भी खिलाएं। 

No comments:

Post a Comment

AD

loading...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages