अब इन घरेलू टिप्स से घर से दूर रहेंगे कौकरोच - FACT HAI BHAI

facts meaning in hindi,amazing facts in hindi about life,amazing facts in hindi about science ,rochak tathya in hindi,रोचक तथ्य फोटो,फनी अमेजिंग फैक्ट्स,हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य पढ़ाई के रोचक तथ्य

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 8 January 2019

अब इन घरेलू टिप्स से घर से दूर रहेंगे कौकरोच

सारा घर आपने बडे जतन से सजाया है, लेकिन कौकरोच आपके घर में एक शानदार कौलोनी बना कर मजे से रहते हैं.

remove cocroaches from home,ghar se cocroach bhaghaye
सारा घर आपने बडे जतन से सजाया है, लेकिन कॉकरोच आपके घर में एक शानदार कॉलोनी बना कर मजे से रहते हैं. जब भी आप किचन में जाती हैं तब ही आपको 2-3 कॉकरोच इधर-उधर भागते हुए दिख जाया करते हैं. अगर आप इन गन्दगी फैलाने वाले कॉकरोच से परेशान हो चुकी हैं और अब आप एक असरदार दवाई ढूंढ रही हैं जो आपको इन कॉकरोच से छुटकारा दिला सके, तो अपनाइये कुछ घरेलू और आसान टिप्स.
लौंग-
लौंग को हम खाना बनाते समय यूज करते हैं लेकिन आप इसे कॉकरोच से मुक्ती पाने के लिये भी प्रयोग कर सकती हैं. किचन कैबिनेट के अंदर थोडा लौंग रख दीजिये और फिर देखिये कि ये कैसे भागते हैं.
रेड वाइन-
किचन की कैबिनेट के अंदर रेड वाइन रख दीजिये. बस एक कटोरी में 1/3 रेड वाइन डाल दीजिये और उसे कैबिनेट में रखें या फिर वहां पर जहां कॉकरोच का आतंक सबसे ज्यादा रहता है. फिर आपके किचन में कॉकरोच नहीं आएंगे.
चीनी पाउडर-
पाउडर वाली चीनी को किसी कटोरे या फिर किसी बोतल के ढक्कन में भर कर रख दें. आप चीनी को बोरिक एसिड के साथ भी मिला कर कैबिनेट में रख सकती हैं.
अण्डे के छिलके-
अगर आप अण्डा खाती हैं तो अण्डा खाने के बाद उसके छिलके को ना फेके क्योंकि यह कॉकरोच को भगाने के काम आ सकता है. अण्डे का छिलका भी कॉकरोच भगाने के बडे काम आता है. बस खाली अण्डे के छिलको को किचन कैबिनेट या स्लेब पर रख दें, इससे कॉकरोच किचन में प्रवेश नहीं करेंगे.

No comments:

Post a Comment

AD

loading...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages