दिल्ली में कुत्ते के लिए कत्लः बचाव में युवक ने कुत्ते को मारा पत्थर, मालिक ने गोली से उड़ाया - FACT HAI BHAI

facts meaning in hindi,amazing facts in hindi about life,amazing facts in hindi about science ,rochak tathya in hindi,रोचक तथ्य फोटो,फनी अमेजिंग फैक्ट्स,हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य पढ़ाई के रोचक तथ्य

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 7 January 2019

दिल्ली में कुत्ते के लिए कत्लः बचाव में युवक ने कुत्ते को मारा पत्थर, मालिक ने गोली से उड़ाया

man murdered by dog owner in delhi after he threw stones on dog, accuse on run police probes
छोटी-छोटी बातों पर लोगों का गुस्सा किस तरह से बढ़ता जा रहा है इसका बड़ा उदाहरण दिल्ली में देखा जा सकता है। मामला उत्तर-पूर्वी दिल्ली का है, जहां एक कुत्ते के लिए उसके मालिक ने युवको गोली से उड़ा दिया। 
दरअसल, दिल्ली की वेलकम कॉलोनी में एक युवक ने कुत्ते को पत्थर मारा तो उसके मालिक ने उस युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक अफाक(30) रविवार को सड़क पर टहलने निकला था। इसी दौरान एक कुत्ता उसके ऊपर भौंकने लगा।

पुलिस अधिकारी अतुल ठाकुर ने बताया कि उस कुत्ते ने अफाक को काटने की कोशिश भी की। इसी वजह से अफाक ने कुत्ते को भगाने के लिए उसे पत्थर मार दिया।

जब कुत्ते के मालिक महताब ने देखा कि अफाक उसके कुत्ते को पत्थर मार रहा है, तो वह तुरंत अपने घर में गया और बंदूक लेकर बाहर आया। पहले दोनों के बीच में कुछ कहासुनी हुई, उसके बाद महताब ने अफाक को गोली मार दी।

घटना के बाद अफाक को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस वक्त आरोपी महताब फरार है और पुलिस इस मामले की जांच के साथ ही आरोपी की तलाश में जुटी है।

No comments:

Post a Comment

AD

loading...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages