TSLPRB PET और PMT के ऐडमिट कार्ड 5 फरवरी से 9 फरवरी की आधी रात तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। फिजिकल एफिशंसी टेस्ट (PET) फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) 11 फरवरी को होनी है।
तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TSLPRB) ने फिजिकल एफिशंसी टेस्ट के लिए संशोधित ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने TSLPRB के लिए अप्लाई किया था वे संशोधित ऐडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि ऐडमिट कार्ड 5 फरवरी से 9 फरवरी की आधी रात तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। फिजिकल एफिशंसी टेस्ट (PET) फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) 11 फरवरी को होनी है। हालांकि, भारी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट कुछ स्लो चल रही है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें और एक बार वेबसाइट न खुलने पर कुछ देर बाद कोशिश करें।
ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट www.tslprb.in पर जाएं।
-TSLPRB SI PMT ऐडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
-अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें।
-आपका ऐडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें।
Web Title tslprb releases admit card for pet and pmt
No comments:
Post a Comment