TSLPRB ने जारी किया फिजिकल एफिशंसी टेस्ट के लिए ऐडमिट कार्ड - FACT HAI BHAI

facts meaning in hindi,amazing facts in hindi about life,amazing facts in hindi about science ,rochak tathya in hindi,रोचक तथ्य फोटो,फनी अमेजिंग फैक्ट्स,हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य पढ़ाई के रोचक तथ्य

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 5 February 2019

TSLPRB ने जारी किया फिजिकल एफिशंसी टेस्ट के लिए ऐडमिट कार्ड

TSLPRB PET और PMT के ऐडमिट कार्ड 5 फरवरी से 9 फरवरी की आधी रात तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। फिजिकल एफिशंसी टेस्ट (PET) फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) 11 फरवरी को होनी है।

तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TSLPRB) ने फिजिकल एफिशंसी टेस्ट के लिए संशोधित ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने TSLPRB के लिए अप्लाई किया था वे संशोधित ऐडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 

बता दें कि ऐडमिट कार्ड 5 फरवरी से 9 फरवरी की आधी रात तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। फिजिकल एफिशंसी टेस्ट (PET) फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) 11 फरवरी को होनी है। हालांकि, भारी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट कुछ स्लो चल रही है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें और एक बार वेबसाइट न खुलने पर कुछ देर बाद कोशिश करें। 

ऐसे करें डाउनलोड 
-आधिकारिक वेबसाइट www.tslprb.in पर जाएं। 

-TSLPRB SI PMT ऐडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। 

-अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें। 

-आपका ऐडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें। 
Web Title tslprb releases admit card for pet and pmt

No comments:

Post a Comment

AD

loading...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages